शिवगादी में बहुत जल्द बनेगा रोप-वे, सीएम हेमंत सोरेन का भी है फोकस

श्रावणी मेले का उद्घाटन करने के बाद बोले झामुमो केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा

By ABDHESH SINGH | July 11, 2025 9:10 PM
an image

बरहेट. मिनी बाबाधाम के नाम से विख्यात शिवगादी में श्रावणी मेले का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा, उपयुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, झायुमो जिलाध्यक्ष संजय गोस्वामी ने विधिवत रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया. इस दौरान हर-हर महादेव, बोल बम आदि जयकारों से शिवगादीधाम गुंजायमान रहा. इससे पूर्व पुरोहित संजय झा ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी. तत्पश्चात मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपस्थिति अतिथियों को बारी-बारी से लाल चुनरी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पंकज मिश्रा ने कहा कि बहुत जल्द शिवगादी में रोप-वे का निर्माण कराया जायेगा. यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. जिस पर सीएम हेमंत सोरेन का भी फोकस है. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को शिवगादी के आस-पास पहाड़ी इलाकों में पत्थर खनन की लीज नहीं देने की बात कही. कहा कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक मासव्यापी श्रावणी मेले को लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के तमाम प्रबंध किये गये हैं. कांवरिया सुखद अनुभव के साथ यहां से लौटेंगे, यह हमारा भरोसा है. मौके पर बीडीओ अंशु कुमार पांडेय, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, बोरियो इंस्पेक्टर नोनू देव राय, थाना प्रभारी पवन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष रूपक साह, सचिव उत्पल दत्त, गुंजन सिंघानिया, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेम्ब्रम, शक्तिनाथ अमन, महेश साह, छवि हेम्ब्रम, बल्लू सोरेन, जेठा मुर्मू, मुजीबुर रहमान, मो अली, विपिन गुप्ता, पप्पू भगत, प्रदीप डोकानिया, संजय गुप्ता, शिवानंद साह सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version