Home झारखण्ड साहिबगंज नौ मई को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगा झामुमो : जिला अध्यक्ष

नौ मई को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगा झामुमो : जिला अध्यक्ष

0
नौ मई को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगा झामुमो : जिला अध्यक्ष

बोरियो. जिले के बोरियो प्रखंड स्थित मोरंग नदी के समीप बुधवार को झामुमो जिला कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की. बैठक का संचालन जिला सचिव सुरेश टुडू ने किया. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बिना सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड लागू किये बिना जातिगत जनगणना किये जाने के विरोध में आगामी नौ मई के दिन शुक्रवार को जिला मुख्यालय में होने जा रहे विशाल धरना-प्रदर्शन के सफल आयोजन को लेकर चर्चा हुई. धनंजय सोरेन ने कहा कि झामुमो यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी कि राज्य में बिना सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड के जातिगत जनगणना हो. झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरे राज्य में विरोध करेगी. झामुमो कार्यकर्ता नौ मई शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर कड़ा विरोध दर्ज करेंगे. जिला उपाध्यक्ष संजीव सामु हेंब्रम ने अपने संबोधन में कहा कि झामुमो आदिवासियों के हक अधिकार की लड़ाई वर्षों से लड़ती आ रही है. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय कुमार मिश्रा, शाहजहां अंसारी, अमरनाथ यादव, राजाराम मरांडी, मुजीबुर रहमान, अखलाकुर रहमान, सुरेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि राजमहल मो मारूफ उर्फ गुड्डू, पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य नजरुल इस्लाम समेत पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version