सकारात्मक विचारों के संवाहक होते हैं पत्रकार : डॉ रंजीत कुमार

पत्रकारिता केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि यह समाज का मार्गदर्शक बनकर कार्य करती है

By ABDHESH SINGH | May 30, 2025 9:08 PM
feature

तीनपहाड़

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर शुक्रवार को मॉडल कॉलेज राजमहल में विचारोत्तेजक कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसमें पत्रकारिता को लोकतंत्र का मजबूत आधार बताया गया. विद्यार्थियों ने इसकी ऐतिहासिक और सामाजिक भूमिका को जाना. कार्यक्रम प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पत्रकारिता के मूल्यों, इतिहास, वर्तमान चुनौतियां और सामाजिक उत्तरदायित्व से अवगत कराना था. डॉ. सिंह ने वर्तमान समय में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और उसमें आ रहे व्यावसायिक प्रभावों पर चिंता जताते हुए कहा, “पत्रकारिता केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि यह समाज का मार्गदर्शक बनकर कार्य करती है. आज आवश्यकता इस बात की है कि पत्रकारिता सत्य, निष्पक्षता और समाजहित के मूल्यों को आत्मसात करें. वहीं, हिंदी विभाग के प्रवक्ता डॉ अमित कुमार ने पत्रकारिता और संप्रेषण के शैक्षणिक एवं व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. डॉ रमजान अली ने कहा कि पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ है. एक सजग और संवेदनशील पत्रकार समाज को दिशा देने में सक्षम होता है. उन्होंने छात्रों से अपील कि की वे पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों में नैतिक मूल्यों और सामाजिक प्रतिबद्धता को सर्वोपरि रखें. मौके पर डॉ विवेक कुमार महतो सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version