फॉलोअप: करण हत्याकांड का उद्भेदन, पुलिस ने नाबालिग हत्यारोपी को किया निरुद्ध

करण हत्याकांड का उद्भेदन, पुलिस ने नाबालिग हत्यारोपी को किया निरुद्ध

By SUNIL THAKUR | June 24, 2025 6:53 PM
an image

प्रतिनिधि, राजमहल. राजमहल. थाना अंतर्गत सूर्यदेव घाट परिसर स्थित नपं के छतदार चबूतरा की छत पर हुए 16 वर्षीय नाबालिग किशोर हत्याकांड का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया. सोमवार की देर शाम लगभग 9:00 बजे चाकू मारकर भागलपुर निवासी करण रविदास (16), पिता मंगल दास की हत्या हो गई. करण भागलपुर का रहने वाला था और बालू प्लॉट, दिग्घी तालाब में अपनी फुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हत्या के खुलासे के लिए एसपी अमित सिंह व एसडीपीओ राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने मामले की जांच की, घटनास्थल से खून के नमूने लिए और त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया. किशोर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल खून से सना चाकू बरामद कर जब्त कर लिया. इस मामले में थाना कांड संख्या 211/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के समय करण मोहल्ले के अन्य लड़कों के साथ छतदार चबूतरा की छत पर बैठकर मोबाइल चला रहा था. उसी वक्त अचानक एक नाबालिग किशोर हाथ में धारदार चाकू लेकर वहां पहुंचा और करण पर हमला कर दिया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने चाकू से कई वार किए. करण के दोस्तों ने उसे पहचान लिया था. आनन-फानन में वहां मौजूद लड़कों ने करण को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने करण को मृत घोषित कर दिया. छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर श्याम लाल हांसदा, थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई बिट्टू कुमार साहा, ओम प्रकाश चौहान, महादेव उरांव एवं सशस्त्र पुलिस बल की टीम शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version