साहिबगंज.भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा का स्नान रथ यात्रा बुधवार को ढोल-नगाड़ा, गाजे-बाजे कीर्तन के साथ रानी सती मंदिर से विधिवत रूप से निकला. पूर्व विधायक अनंत ओझा ने नारियल फोड़कर रथ यात्रा शुरू कराया. इससे पूर्व बोरियो इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुरोहित चन्दन प्रभु ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत रूप से भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजन आरती की. दोपहर में 56 भोग लगाया गया. उसके बाद भगवान को विधिवत रूप से रथ में विराजमान कराया और पूजा-अर्चना की. वहीं भक्तों ने जगत के पालनहार प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा का जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण कराया. नगर भ्रमण के दौरान जय जगन्नाथ, हरि बोल का जयकारा लगा. स्नान रथ यात्रा शहर के पुरानी साहिबगंज, किदवई पथ, सकरूगढ़ पूर्वी फाटक, कॉलेज रोड, स्टेशन चौक, पटेल चौक, गांधी चौक होते हुए अमख पंचायत भवन बड़ी धर्मशाला पहुंचा. जहां भगवान को विधिवत रूप से रथ से उतारकर पूजन स्थान ले जाया गया. वहां विधिवत रूप से स्नान पूजन कराया गया. इसमें गंगा, यमुना, गंगोत्री, यमुनोत्री, हरिद्वार के जल से स्नान कराया गया. दूध, दही, मधु, ईख का रस, फल का रस, फूल, शुद्ध देशी घी, शंख का जल, सुगंधित तेल सहित अन्य से स्नान कराया गया. स्नान के बाद श्रृंगार करके पूजन आरती की गयी. भक्तों के बीच भगवान का प्रसाद वितरण किया गया. वहीं आज भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ बोरियो इस्कॉन मंदिर के लिए रवाना होंगे. मौके पर कन्हैया स्थान इस्कॉन मंदिर के मुख्य कृष्ण कृपा सिंधु दास, संजय पटेल, अजय कुमार, नितेश यादव, अंकित सर्राफ, रामानंद साह, बोरियो इस्कॉन मंदिर, बरहेट इस्कॉन मंदिर, कन्हैया स्थान इस्कॉन मंदिर, मालदा इस्कॉन मंदिर के भक्त सहित जिले से हजारों कृष्ण भक्त उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें