भगवान जगन्नाथ बलभद्र व बहन सुभद्रा को कराया गया शाही स्नान, जय जगन्नाथ से गूंजा नगर

देर शाम तक भगवान जगन्नाथ का स्नान रथ यात्रा नगर भ्रमण किया, क्षेत्र हुआ भक्तिमय

By ABDHESH SINGH | June 11, 2025 9:10 PM
an image

साहिबगंज.भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा का स्नान रथ यात्रा बुधवार को ढोल-नगाड़ा, गाजे-बाजे कीर्तन के साथ रानी सती मंदिर से विधिवत रूप से निकला. पूर्व विधायक अनंत ओझा ने नारियल फोड़कर रथ यात्रा शुरू कराया. इससे पूर्व बोरियो इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुरोहित चन्दन प्रभु ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत रूप से भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजन आरती की. दोपहर में 56 भोग लगाया गया. उसके बाद भगवान को विधिवत रूप से रथ में विराजमान कराया और पूजा-अर्चना की. वहीं भक्तों ने जगत के पालनहार प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा का जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण कराया. नगर भ्रमण के दौरान जय जगन्नाथ, हरि बोल का जयकारा लगा. स्नान रथ यात्रा शहर के पुरानी साहिबगंज, किदवई पथ, सकरूगढ़ पूर्वी फाटक, कॉलेज रोड, स्टेशन चौक, पटेल चौक, गांधी चौक होते हुए अमख पंचायत भवन बड़ी धर्मशाला पहुंचा. जहां भगवान को विधिवत रूप से रथ से उतारकर पूजन स्थान ले जाया गया. वहां विधिवत रूप से स्नान पूजन कराया गया. इसमें गंगा, यमुना, गंगोत्री, यमुनोत्री, हरिद्वार के जल से स्नान कराया गया. दूध, दही, मधु, ईख का रस, फल का रस, फूल, शुद्ध देशी घी, शंख का जल, सुगंधित तेल सहित अन्य से स्नान कराया गया. स्नान के बाद श्रृंगार करके पूजन आरती की गयी. भक्तों के बीच भगवान का प्रसाद वितरण किया गया. वहीं आज भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ बोरियो इस्कॉन मंदिर के लिए रवाना होंगे. मौके पर कन्हैया स्थान इस्कॉन मंदिर के मुख्य कृष्ण कृपा सिंधु दास, संजय पटेल, अजय कुमार, नितेश यादव, अंकित सर्राफ, रामानंद साह, बोरियो इस्कॉन मंदिर, बरहेट इस्कॉन मंदिर, कन्हैया स्थान इस्कॉन मंदिर, मालदा इस्कॉन मंदिर के भक्त सहित जिले से हजारों कृष्ण भक्त उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version