
बरहेट. प्रखंड क्षेत्र की हिरणपुर पंचायत के सरकंडा फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूनामेंट का फाइनल मुकाबला देर शाम शुक्रवार को खेला गया. तीन दिवसीय फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, झामुमो नेता छवि हेम्ब्रम, उप प्रमुख रूपक साह, उपाध्यक्ष लखीराम हेम्ब्रम शामिल हुए. प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ने खेल का शुभारंभ किया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है, हारने वाले खिलाड़ियों को बेहतर करने का मौका मिलता है. फाइनल मुकाबला महुआटांड़ व भागाबांध के बीच खेला जिसमें महुआटांड़ फुटबॉल टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में भागाबांध फुटबॉल टीम को एक गोल दागकर विजेता बना. प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी ने विजेता टीम को दस हजार रुपये, उपविजेता टीम को झामुमो नेता छवि हेंब्रम उपाध्यक्ष लखीराम हेंब्रम, उप प्रमुख रूपक साह ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. मौके पर समदा सोरेन, होपना सोरेन, मसीह हांसदा, राकेश बेसरा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है