प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से पर्यावरण को पहुंच रहा नुकसान

आमजन को पर्यावरण के प्रति सजग एवं जागरूक बनाना

By ABDHESH SINGH | June 5, 2025 8:59 PM
an image

साहिबगंज. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन प्रमंडल साहिबगंज के तत्वावधान में गुरुवार को गंगा विहार पार्क के समीप एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत डीसी हेमंत सती एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने संयुक्त रूप से पौधरोपण कर की गयी. कार्यक्रम में डीसी श्री सती ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य आमजन को पर्यावरण के प्रति सजग एवं जागरूक बनाना है. उन्होंने कहा कि मानव द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से मौसम चक्र में व्यापक असंतुलन उत्पन्न हुआ है, जिसके कारण चक्रवात, सूखा, बाढ़ जैसी आपदाएं लगातार देखने को मिल रही है. इसे पौधरोपण से संतुलित किया जा सकता है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता गौतम भगत, परियोजना निदेशक (आईटीडीए) संजय कुमार दास, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा एवं जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version