किसी तरह की समस्या हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आयें : पीडीजे

शहर के सिदो-कान्हू सभागार में विधिक सेवाएं सह मेगा सशक्तीकरण शिविर का किया गया आयोजन

By ABDHESH SINGH | June 15, 2025 9:25 PM
an image

साहिबगंज.सिदो-कान्हू सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक सेवाएं सह मेगा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिल कुमार, डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने संयुक्त रूप से किया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिल कुमार ने संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकार के विषय में जानकारी दी. कहा कि विधिक सेवाएं- सह मेगा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन का मुख्य उद्देश्य होता है कि आम जनता को सशक्त बनाया जाये. आपको आपके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाये. बताया जाये कि देश का कानून क्या है. आपकी इसमें किस तरह से भागीदारी हो सकती है. अपने अधिकारों को समझें. इसके प्रति जागरूक हों. किसी तरह की समस्या आने पर निःसंकोच जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आयें. विधिक सशक्तीकरण का मेगा शिविर रविवार को पूरे साहिबगंज जिला में हर प्रखंड में आयोजित किया गया है. हमारा उद्देश्य है कि जिला में जो भी नागरिक रहते हैंं. चाहे वह किसी भी जाति व धर्म से आते हों. सबको विधिक रूप से जागरूक किया जाये. शिविर का उद्देश्य है कि सरकार की जो भी महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही है. जानकारी लोगों तक नहीं है. वैसे लोगों तक शिविर के माध्यम से यह जानकारी पहुंचाना. ताकि समाज का अंतिम व्यक्ति योजना के प्रति अवगत हो सके. लाभ उठा सके. डीसी हेमंत सती ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार एक ऐसा मंच है, जहां आपकी अन्य ऑफिस में नहीं होती है. प्राधिकार के कार्यालय में जरूर होती है. एसपी अमित कुमार सिंह ने कहा कि जहां पुलिस किसी समस्या का समाधान नहीं कर सकती. मौके पर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा एवं अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version