स्वास्थ्य सुविधाएं गरीब, असहाय और वंचित तक पहुंचाना कार्यक्रम का उद्देश्य

बरहरवा प्रखंड मुख्यालय परिसर में विधिक सेवाएं सह मेगा सशक्तीकरण शिविर का किया गया आयोजन, बोले बीडीओ

By ABDHESH SINGH | June 15, 2025 9:01 PM
an image

बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को विधिक सेवाएं सह मेगा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास पूर्व विश्व सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास व प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य गरीब, असहाय और वंचित वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है. ताकि हर व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं तक बराबरी से पहुंच सके. बीडीओ सनी कुमार दास ने कहा कि हम लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रहना है सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसका हम लोगों को लाभ लेना चाहिए. 20 सूत्री के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास ने कहा कि जागरूकता ही सबसे बड़ा कार्य है अगर हम अपने जरूरत के प्रति जागरूक नहीं रहेंगे तो हम कैसे विकसित होंगे झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर ने कहा कि हमारा प्रखंड काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसमें हमारे प्रखंड के कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सभी लोग मिलकर जो काम कर रहे हैं वह सराहनीय है. कार्यक्रम के तहत शिविर में पहुंचे लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, दवा वितरण सहित अनेक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया। शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों सहित सभी वर्ग ने इसका लाभ लिया, जिसके तहत उनके शारीरिक स्वास्थ्य की जांच, शुगर, ब्लड प्रेशर इत्यादि टेस्ट किए गए, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर योग्य चिकित्सक ने परामर्श दिया. मौके पर चिकित्सक डॉ उदय चौधरी ने किया, सीएचओ पूजा कुजूर, जम्मू में के नगर अध्यक्ष धर्मवीर महतो, स्वास्थ्यकर्मी सीता लकड़ा, एमपीडब्ल्यू सपन मंडल, स्वास्थ्यकर्मी हर्ष वर्धन, जयदेव सहित अन्य मौजूद थे

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version