प्रतिनिधि, मंडरो. मंडरो के महादेववरण अंतर्गत नीमगाछी गांव में सोमवार को बोरियो विधायक धनंजय सोरेन द्वारा आदिवासी किसानों के बीच बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत मूंगफली बीज का वितरण किया गया. विधायक ने सभी किसानों को खेती से संबंधित जानकारी दी और बीज लगाने के तरीकों के बारे में बताया. इस अवसर पर उपस्थित किसानों को खेत की तैयारी, बीज उपचार एवं खेती के तरीकों को लेकर झारखंड राज्य मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया. बीज वितरण कार्यक्रम में बीटीएम कंचन कुमार सुमन, एटीएम राजेश्वर मुर्मू , सरिता, नेहा किस्कू कृषक मित्र सहदेव ठाकूर, वार्ड सदस्य मनोज सोरेन एवं सभी किसान उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें