साहिबगंज में शुरू हुआ मॉक ड्रिल, देर शाम 7 बजे से होगा ब्लैक आउट, देखिये तस्वीरें

Mock Drill : साहिबगंज जिले में रेलवे स्टेशन साहिबगंज महाविद्यालय और बंदरगाह में मॉक ड्रिल शुरू हुआ. मॉक ड्रिल शुरू होते ही स्टेशन परिसर में सायरन बजाया गया. इस दौरान घायलों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए एम्बुलेंस तक पहुंचना समेत कई कार्यों का अभ्यास किया गया. आज देर शाम 7 से 8 बजे तक ब्लैक आउट किया जायेगा.

By Dipali Kumari | May 7, 2025 5:09 PM
an image

Mock Drill | साहिबगंज : झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में मॉक ड्रिल शुरू हो गया है. इसी बीच साहिबगंज जिले में रेलवे स्टेशन साहिबगंज महाविद्यालय और बंदरगाह में मॉक ड्रिल शुरू हुआ. जिला उपायुक्त हेमंत सती और एसपी अमित कुमार सिंह के देख-रेख में मॉक ड्रिल किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस एनसीसी स्काउट को गाइड अधिवक्ता, खिलाड़ी एवं आम नागरिक सहयोग कर रहे हैं.

देर शाम 7 से 8 बजे तक होगा ब्लैक आउट

मॉक ड्रिल शुरू होते ही स्टेशन परिसर में सायरन बजाया गया. इस दौरान घायलों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए एम्बुलेंस तक पहुंचना समेत कई कार्यों का अभ्यास किया गया. हमला होने पर कैसे लोगों को सुरक्षा प्रदान करें एवं घायलों को अस्पताल ले जाएं और पानी का बौछार करें इस पर जानकारी दी जा रही है. आज देर शाम 7 से 8 बजे तक ब्लैक आउट किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

रांची एयरपोर्ट जाना है तो, अभी निकलें घर से, 3 बजे के बाद इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित

“आतंकवादियों को पालने वाला देश है पाकिस्तान…”, प्रभात खबर के कार्यक्रम में लोगों ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर रखें अपने विचार

राजस्थान से झारखंड आ रहा ईस्ट-वेस्ट ट्रफ, 4 दिन तक इन 6 जिलों में चलेगी उष्ण लहर

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version