Monsoon Tracker: भीषण गर्मी और उमस से जीना मुहाल, झारखंड के इस जिले में मानसून की दस्तक से मौसम होगा कूल-कूल

Monsoon Tracker: झारखंड में भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. आसमान से बरस रहे आग के गोले लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं. 18 जून तक संताल पगरना के साहिबगंज जिले में मानसून की दस्तक के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. झमाझम बारिश से लोग राहत की सांस लेंगे. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात भी हो सकता है.

By Guru Swarup Mishra | June 15, 2025 7:30 AM
an image

Monsoon Tracker: साहिबगंज-झारखंड के साहिबगंज में 18 जून से मानसून प्रवेश कर जाएगा. मानसून के प्रवेश करते ही खासकर संताल परगना के जिलों में तपिशभरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 15 जून से तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. 17 और 18 जून को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मानसून की एंट्री से भीषण गर्मी से मिलेगी राहत


रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र को दी गयी जानकारी के अनुसार झारखंड के संथाल परगना में 16 जून से लेकर 18 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है. मानसून के प्रवेश करने से संताल परगना में आसमान से बरस रहे आग के गोले से लोगों को निजात मिल सकती है. बहुत से स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी. तेज हवाओं के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसलिए पूरे राज्य में 14 जून से ही येलो अलर्ट घोषित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में आसमान से बरस रहे आग के गोले, हीट वेव ढा रही कहर, लोगों की बढ़ी परेशानी

सितंबर तक मानसून रहने की उम्मीद


झारखंड में मानसून सितंबर महीने तक रहने की उम्मीद है. 16 जून तक मानसून के ओडिशा पहुंचने की पूरी उम्मीद है. मानसून के आने से पहले किसान खेतों में बिचड़े डालने के लिए तैयार रहें ताकि पानी का पूरा फायदा उठाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Mango Production: बंजर जमीन उगल रही ‘सोना’, दिल्ली-बेंगलुरु में है इस खास आम की डिमांड, स्वाद ऐसा कि जी ललचाए रहा ना जाए

ये भी पढ़ें: चुनाव में वोट करना होगा अब और आसान, नहीं जाना पड़ेगा दूर, बूथों पर नहीं दिखेगी भीड़, झारखंड में क्या है तैयारी?

ये भी पढ़ें: गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेवर कारोबारी से लूटपाट करनेवाले गिरोह के 6 अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट

ये भी पढ़ें: झारखंड में जीजा-साली अरेस्ट, 1 करोड़ की अफीम और ब्राउन शुगर जब्त, 44.57 लाख कैश भी बरामद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version