साहिबगंज. शहर में मुहर्रम कीह 11वीं तारीख को देर रात सभी मोहल्ले में बनाये गये ताजिया व सिपल के साथ अखाड़ा के मिलन के बाद पहलाम कर दिया गया. इधर, सभी मोहल्ले में अखाड़ा कमेटी द्वारा अपने अपने इमामबाड़ा के नजदीक ताजिये को रखकर शाम से ही गोल बना कर खेल व करतब शुरू किया था. जहां बाहर जिले से भी आये लोगों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया. कोई डंडे से खेल रहा था, तो कोई डंडे को उंगलियों पर नचा रहा था. कोई तलवार से अपना करतब दिखा रहा था. लोग अपने-अपने खेल खेलने व खेल दिखाने में मशगूल थे. इसके बाद सोमवार रात 10 बजे के बाद हबीबपुर, एलसी रोड, मजहर टोला, बिचला टोला, सकरूगढ़ समेत अन्य मुहल्ले के अखाड़ा कुलीपाड़ा पहुंचकर पहले मिलन किया. इसके बाद धीरे-धीरे वहां से सभी के साथ होते हुए अखाड़ा लेकर पहलाम के लिए निकले. देर रात सभी का अखाड़ा ईदगाह पहुंच पहलाम किया. बारी-बारी से सभी मुहल्ले कमेटी ने पहलाम किया. इस बीच वारीय अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. थाना प्रभारी पल-पल की रिपोर्ट अपने वरीय अधिकारियों को भेज रहे थे. प्रत्येक अखाड़ा मे पुलिस पदाधिकारी अखाड़ा जुलूस के साथ चल रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें