Mumbai Police Custody: उधवा (साहिबगंज)-मुंबई शहर के विक्रोली थाना क्षेत्र में 100 से अधिक मजदूरों और छोटे दुकानदारों को कथित बांग्लादेशी कहकर पुलिस हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है. हिरासत में लिए 100 लोगों में 13 के साहिबगंज से होने जानकारी मिली है. इन 13 लोगों में नौ लोग उधवा प्रखंड की दक्षिण पलासगाछी पंचायत के हैं. चार लोग अन्य पंचायत के हैं. मुखिया और सेविका ने इनके स्थानीय होने का प्रमाण दिया है. प्रशासनिक स्तर पर भी जांच की जा रही है.
मुखिया ने दिया स्थानीय होने का प्रमाण
साहिबगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मुंबई शहर में हजारों की संख्या में लोग मजदूरी और व्यवसाय करने जाते हैं. फिलहाल मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे व्यवसायी और मजदूर काफी डरे हुए हैं. पंचायत की मुखिया नफीसा खातून ने कहा कि नौ युवक उनकी पंचायत के हैं. मुखिया नफीसा ने अपने लेटर पैड पर नौ युवकों के नाम आधार संख्या के साथ प्रमाणित करते हुए बताया कि सभी युवक उधवा प्रखंड की दक्षिण पलासगाछी पंचायत के निवासी हैं. ये 100 फीसदी भारतीय नागरिक हैं. वहां की पुलिस बेवजह मजदूरों को परेशान न करे. 13 लोगों में नौ लोगों को मुखिया ने स्थानीय होने का प्रमाणित किया है, वहीं चार अन्य लोग अलग-अलग पंचायत से हैं. उनके भी जनप्रतिनिधि एवं बीएलओ जांच कर प्रमाणित करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित कर रहे हैं.
सेविका ने नौ को बताया अपने पोषक क्षेत्र का
सेविका सह बीएलओ रबिना बीबी ने कहा कि ये नौ लोग उनके पोषक क्षेत्र के हैं. सभी युवक बूथ संख्या 349 के हैं. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सभी भारतीय नागरिक हैं.
मुखिया ने इन सभी को किया है प्रमाणित
- एईदुल शेख, 2.नईम शेख, 3.सेमाम शेख, 4.जहांगीर शेख, 5.सामाउन शेख, 6.सोफिकुल शेख, 7. रमजान अली, 8.रफीकुल शेख और 9.आरिफ शेख.
मामले की हो रही जांच- बीडीओ
उधवा के बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही वरीय पदाधिकारी को इससे संबंधित रिपोर्ट भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नए अध्यक्ष बने शशिभूषण प्रसाद, नीरज झा फाउंड्री डिवीजन के कमेटी मेंबर