अध्यापन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: विधायक

अध्यापन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: विधायक

By SUNIL THAKUR | June 17, 2025 6:24 PM
an image

प्रतिनिधि, तीनपहाड़/ उधवा. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के तीनपहाड़ स्थित तीनपहाड़ इंटर महाविद्यालय में मंगलवार को शासी निकाय की बैठक स्थानीय विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में महाविद्यालय के पठन-पाठन की कार्यप्रणाली, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की उपस्थिति से संबंधित जानकारी ली गई. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों को उच्च स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है, इसलिए पठन-पाठन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि छात्रों को बेहतर माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जानी चाहिए. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वहीं, उधवा प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय अमानत दियारा में भी शासी निकाय की बैठक विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version