Home झारखण्ड साहिबगंज कोटालपोखर बाजार को जाम से मिलेगी मुक्ति, मुआवजा प्राप्त करने वाले रैयतों को 15 दिनों में खाली करनी होगी जमीन

कोटालपोखर बाजार को जाम से मिलेगी मुक्ति, मुआवजा प्राप्त करने वाले रैयतों को 15 दिनों में खाली करनी होगी जमीन

0
कोटालपोखर बाजार को जाम से मिलेगी मुक्ति, मुआवजा प्राप्त करने वाले रैयतों को 15 दिनों में खाली करनी होगी जमीन

बरहरवा. पाकुड़-बरहरवा मुख्य सडक अंतर्गत एनएच 80 लिंक पथ के कोटालपोखर बाजार में अब सड़क जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. जिला भू-अर्जन कार्यालय साहिबगंज से प्राप्त पत्र के आलोक में अंचल कार्यालय बरहरवा की ओर से सड़क पर जमीन व मकान का भुगतान प्राप्त करने वाले रैयतों को 15 दिनों के अंदर जमीन खाली करने का आदेश प्राप्त हुआ है. संबंध में करीब 50 से अधिक रैयतों को नोटिस दे दिया गया है. कोटालपोखर बाजार के शांति मोड़, गनी चौक, पाकुड़- बरहरवा रोड चौड़ीकरण को लेकर कार्य आगे बढ़ना शुरू हो चुका है. बार-बार सड़क जाम की समस्या को लेकर प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सभी रैयतों को जमीन खाली करने का आदेश दिया है. नोटिस प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर खाली नहीं करने वाले रैयतों को प्रशासन बलपूर्वक खाली कराएगा एवं इसकी व्यय राशि भी वसूल करेगा. पिछले महीने श्रीकुंड बैरेज चौक पर चला था अभियान पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ अंतर्गत अंचल क्षेत्र के श्रीकुंड बैरेज चौक पर पिछले महीने अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के द्वारा अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. यहां पर भी रैयतों के द्वारा जमीन व मकान की भुगतान प्राप्त कर लेने के बाद जमीन नहीं खाली की गयी थी. जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें नोटिस देकर 15 दोनों का समय दिया और प्रशासन ने बुलडोजर के सहारे सभी अतिक्रमण को हटाते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया. यहां पर भी अक्सर सड़क जाम की समस्या प्रशासन को प्राप्त होती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version