उमा अमृता फाउंडेशन ने चलाया थैलेसीमिया व सिकल सेल जागरूकता अभियान

कैंपेन के तहत हमारा उद्देश्य है कि सभी मासूम 52 बच्चों के लिए रक्तदाता का एक समूह बनाया जाये.

By ABDHESH SINGH | June 8, 2025 8:18 PM
an image

साहिबगंज.उमा अमृता फाउंडेशन की ओर से रविवार को सदर अस्पताल में थैलेसीमिया व सिकल सेल जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत संस्था थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करती है. संस्था लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करती है. साहिबगंज जिले में 52 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे हैं. आने वाले समय में प्रत्येक बच्चों के लिए एक रक्तदाता का चयन किया जायेगा, जो उसे बच्चों को गोद लेंगे. इस कैंपेन के तहत सदर अस्पताल साहिबगंज में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्त संग्रह किया गया. इसमें सूरज कुमार तांती, विशाल कुमार चौधरी, आदित्य कुमार, राज कुमार, हरी, अमित कुमार साह ने रक्तदान किया. कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर किरण माला मौजूद थीं. साथ में रक्त अधिकोष साहिबगंज के प्रभारी डॉक्टर मोहन मुर्मू, रक्त अधिकोष के मैनेजर प्रवीण सक्सेना, रेप टेक्नीशियन सिस्टर एवं शुभम कुमार मौजूद थे. संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर ने कहा कि कैंपेन के तहत हमारा उद्देश्य है कि सभी मासूम 52 बच्चों के लिए रक्तदाता का एक समूह बनाया जाये. इन्हें हर महीने रक्त की आवश्यकता होती है. इनके शरीर में रक्त नहीं बनता है. जब तक हम उनके लिए रक्तदान करते रहेंगे, इनको जीवन मिलता रहेगा. इसलिए शहर वासियों से भी निवेदन है कि इस मुहिम में साथ आयें. मौके पर पवन कुमार सिंह, आकर्षित कुमार, प्रेम कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version