सात घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित, परेशान रहे यात्री

सबवे निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे रेल अधिकारी, लिया जायजा

By ABDHESH SINGH | April 21, 2025 8:16 PM
an image

साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज-बरहरवा रेल खंड पर तालझारी और कल्याणचक के बीच दो सबवे के निर्माण कार्य के कारण सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेल ब्लॉक लिया गया. इस दौरान दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सोमवार सुबह से ही साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखी गई और रद्द ट्रेनों के कारण यात्रियों में काफी अफरातफरी रही. जानकारी के अनुसार, 53411 एप ट्रेन, जो प्रतिदिन दोपहर 1:45 बजे साहिबगंज के लिए प्रस्थान करती है, और साहिबगंज से बरहरवा जाने वाली ट्रेन, जो दोपहर 12:00 बजे खुलती है, दोनों को रद्द कर दिया गया था. इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा. सुबह 10:25 बजे जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस के प्रस्थान के बाद, शाम 5:30 बजे भागलपुर-अज़ीमगंज पैसेंजर ट्रेन चलाई गई. इस ट्रेन में बरहरवा, मालदा और पाकुड़ की ओर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी. बरहरवा रेलवे स्टेशन पर भी साहिबगंज और भागलपुर आने वाले यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अधिकांश यात्रियों ने देर शाम चलने वाली ट्रेनों से साहिबगंज की ओर प्रस्थान किया. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने जानकारी दी कि तालझारी और कल्याणचक के बीच दो सबवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी कारण रेलवे द्वारा पूर्व से ही ब्लॉक और ट्रेनों के रद्द होने की सूचना दी गई थी. उन्होंने कहा कि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए निर्धारित समय पर अन्य ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया गया है. मालदा से छह सदस्यीय टीम भी मौके पर पहुंचकर कार्य की प्रगति का जायजा ले चुकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version