प्रतिनिधि, राजमहल. मंगलवार को प्रखंड सभागार राजमहल में बीडीओ सह सीओ मो. यूसुफ की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. बैठक में मनरेगा, आवास योजना, 15वें वित्त, कल्याण विभाग सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई. मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, सिंचाई कूप संवर्धन योजना, दीदी बाड़ी और दीदी बगिया योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा कर एक सप्ताह में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. आवास योजना की समीक्षा में प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास योजना पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. बीडीओ ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान और “एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा. बीडब्ल्यूओ कैलाश वर्मा ने लाभुकों से संबंधित योजनाओं के लिए फॉर्म जमा करने की अपील की. इस दौरान बीपीओ श्वेता, गगन बापू, प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार, आवास के रवि कांत रवि, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कैलाश वर्मा, सहायक अभियंता विकास कुमार चौधरी,सभी कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव ,ग्राम रोजगार सेवक, जन सेवक, बीएफटी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें