बरहरवा.प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन समिति एवं प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संयुक्त रूप से आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना, पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करना एवं आवश्यकताओं पर कार्य योजना तैयार करना रहा. बैठक की शुरुआत में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार ने अस्पताल की वर्तमान स्थिति, उपलब्ध सेवाएं एवं आगामी आवश्यकताओं की जानकारी दी. इसके पश्चात बैठक में पिछले प्रस्तावों की समीक्षा की गई. इसके बाद कई प्रस्ताव लिये गये. जिनमें अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार (मेन गेट) का निर्माण, बिजली विभाग को उच्च वोल्टेज की व्यवस्था को लेकर पत्राचार करने, गर्भवती महिलाओं को लेबर रूम तक पहुंचने हेतु एक उपयुक्त रैंप के निर्माण, एमसीपी कार्ड की मांग को लेकर संबंधित स्वास्थ्य विभाग को मांग पत्र भेजने, शव वाहन (डेड बॉडी वैन) के संचालन हेतु टोकन मनी 5 सौ रुपये निर्धारित करने, फरीदपुर उपस्वास्थ्य केंद्र (एचएससी) तक पक्की सड़क का निर्माण हेतु अनुमंडल और जिला प्रशासन से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ सन्नी कुमार दास ने कहा कि सभी स्वीकृत प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई होगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक दास, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, निवर्तमान नपं अध्यक्ष श्यामल दास, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव कमल आर्या, डॉ ऋषभ देव, डॉ नवल किशोर, महिला पर्यवेक्षिका रश्मि प्रियंवदा, बीपीएम दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें