योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सतत प्रयास का आह्वान

राजमहल प्रखंड में आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन

By ABDHESH SINGH | June 13, 2025 8:24 PM
an image

राजमहल. प्रखंड परिसर में आज एक दिवसीय आम महोत्सव सह बागवानी मेला का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गयी, जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मो. यूसुफ, प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी उरांव, जिला परिषद सदस्य मो. बारीक शेख, बीपीओ श्वेता, बीपीएम (जेएसएलपीएस) राजेश कुमार एवं बीपीओ गगन बापू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य मो. बारीक शेख ने मंच को संबोधित करते हुए लाभुकों को प्रोत्साहित किया और कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से आम बागवानी कर लाभुक न सिर्फ आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं. उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु सतत प्रयास करने का आह्वान किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मो. यूसुफ ने कहा कि आज लाभुकों की मेहनत से एक छोटा पौधा वृक्ष बनकर फल देने लगा है, जो उनकी आजीविका को सशक्त बना रहा है. उन्होंने सभी लाभुकों से निरंतर मेहनत करने की अपील की. बीपीओ श्वेता ने बताया कि इस वर्ष राजमहल प्रखंड में 100 से अधिक लाभुकों को बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है. उन्होंने लाभुकों से अगली बार होने वाले आम महोत्सव में भाग लेने के लिए अभी से तैयारी करने की सलाह दी. मंच संचालन बीपीओ गगन बापू द्वारा किया गया.कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लाभुकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सहायक अभियंता विकास कुमार चौधरी, कनीय अभियंता भैया बेसरा, कुलदीप कुमार रजक, दीप नारायण मंडल, मो. सोहर वर्दी, धर्मेंद्र कुमार, उपेन्द्र तिग्गा, मोतीलाल तिग्गा, मनोज यादव, राजीव रंजन सहित सभी पंचायतों के मुखिया लालमाटी की बबीता देवी व गुनीहारी की सुखवा उरांव, समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version