उधवा. प्रखंड की पतौड़ा पंचायत अंतर्गत बेलवा चौक स्थित आलम इलेक्ट्रॉनिक परिसर में रविवार को प्रभात संवाद का आयोजन किया. पतौड़ा पंचायत के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व अन्य सामाजिक लोग शामिल हुए. संवाद कार्यक्रम के दौरान पतौड़ा पंचायत में होनेवाले पेयजल की समस्या व इसका समाधान पर चर्चा की. गौरतलब हो कि पतौड़ा पंचायत में सबसे अधिक पेयजल की समस्या होती है. घनी आबादी वाला दरगाडांगा और पहाड़ गांव हैं. इन दोनों गांवों को मिलाकर तकरीबन 25 हजार से अधिक आबादी है. पतौड़ा पंचायत को उधवा प्रखंड के सबसे अधिक ऊंचा स्थल वाली पंचायत मानी जाती है. अधिक ऊंचाई होने से यहां जलस्तर नीचे चला जाता है. जलस्तर नीचे चले जाने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जानकारी के अनुसार पेयजल की समस्या व हर घर, नल जल उपलब्ध कराने को लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही मेगा जलापूर्ति योजना को उधवा प्रखंड के कई पंचायत से जोड़ा गया है. पर पतौड़ा पंचायत को जोड़ा नहीं गया है. प्रभात खबर संवाद के दौरान लोगों ने बताया कि मेगा जलापूर्ति योजना के तहत पानी सप्लाई की पाइपलाइन को उधवा चौक होते हुए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों तक बिछाया गया है. पर उधवा चौक से सटे हुए पतौड़ा पंचायत को इससे जोड़ा नहीं गया है. पतौड़ा पंचायतवासियों को पेयजल की स्थायी समाधान के लिए मेगा जलापूर्ति योजना से जोड़ने पर चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने इस पर अपनी अपनी राय व्यक्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें