साहिबगंज. डीसी सह-अध्यक्ष हेमंत सती की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजना के तहत प्रायोजन तथा पालन-पोषण देखभाल अनुमोदन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्पॉन्सरशिप योजना, फॉस्टर केयर योजना और बाल देखरेख संस्थानों की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा की गयी. डीसी ने सभी संस्थानों की कार्यप्रणाली, संसाधनों, सेवाओं एवं वित्तीय सहायता की अद्यतन जानकारी ली और बाल संरक्षण इकाई को योजनाओं की अपडेटेड रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि अब तक 170 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ मिला है, जबकि 48 नए बच्चों के आवेदन की जांच प्रक्रिया जारी है. इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को उनके परिवार के साथ रहते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता देना है, जिससे उन्हें संस्थागत देखभाल की आवश्यकता न पड़े. अनुमोदन समिति की बैठक में स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 35 नए बच्चों की सूची प्रस्तुत की गयी थी, जिसमें “एक परिवार से एक बच्चे को ही योजना का लाभ ” नियम के अनुसार पुनः जांच की गयी और संशोधित कर 25 बच्चों की अंतिम सूची स्वीकृत की गयी. बैठक के अंत में डीसी ने योजनाओं के पारदर्शी संचालन और समयबद्ध सहायता वितरण का निर्देश दिया. साथ ही बाल संरक्षण इकाई को नियमित निगरानी और जमीनी स्तर पर निगाह बनाए रखने को कहा. बैठक सकारात्मक एवं बच्चों के हित में प्रतिबद्धता दर्शाने वाली रही. इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधियों तथा बाल देखरेख संस्थानों से जुड़े अधिकारियों की उपस्थिति रही.
संबंधित खबर
और खबरें