साहिबगंज.साहिबगंज की रेलवे कॉलोनी इन दिनों गंदगी और अव्यवस्था की चपेट में है. कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात ने स्थिति को और भी बदतर बना दिया है. गली-मोहल्लों में कूड़े-कचरे का अंबार लगा है, नालों से बजबजाता गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है और पेड़-पौधे, झाड़ियां कॉलोनी को जंगल में तब्दील कर रहे हैं. रेलवे कॉलोनी के निवासियों का आरोप है कि नियमित सफाई बिल्कुल नहीं होती. केवल खानापूर्ति कर दी जाती है. कई महीनों पहले नीम के पेड़ों और झाड़ियों की कटाई अधूरी छोड़ दी गयी थी, जिससे रात के समय राह चलना भी जोखिम भरा हो गया है. कर्मचारियों ने बताया कि बरसात में दोनों ओर घनी झाड़ियां उग आयी हैं. नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी खुले में बह रहा है. न तो छिड़काव किया गया है और न ही नियमित सफाई की कोई व्यवस्था दिख रही है. कॉलोनीवासियों का कहना है कि केवल स्वच्छता अभियान के दौरान कुछ कर्मी आकर दिखावा करते हैं और फिर वापस चले जाते हैं. उसके बाद कोई सुध नहीं ली जाती. वहीं रेलवे सफाई विभाग का दावा है कि कॉलोनियों में नियमित सफाई की जा रही है. लेकिन स्थानीय कर्मचारियों की शिकायतें विभागीय दावों की पोल खोलती हैं. इस संबंध में एईएन ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही कॉलोनी में नियमित सफाई करायी जाएगी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें