साहिबगंज सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर का पालन नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला सोमवार का है. ओपीडी एवं इमरजेंसी में एक भी चिकित्सक के नहीं रहने पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने आये मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया. दरअसल, मदनशाही से पेट दर्द का इलाज कराने आये युवक दर्द से कहरा रहा युवक सादिक ने बताया कि काफी देर से पेशाब नहीं होने से काफी दर्द हो रहा है. पर सदर अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी में एक भी चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं है. वहीं, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने आये मरीज चिकित्सक के नहीं रहने पर हंगामा करना शुरू कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें