शिक्षकों के भुगतान में वित्तीय अनियमितता, होगी जांच : डीइओ

भुगतान भी नियम के विरुद्ध टीजीटी मद से किया गया

By ABDHESH SINGH | April 19, 2025 8:01 PM
an image

साहिबगंज. शिक्षा विभाग के कई विद्यालयों में वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आया है. विभाग लीपापोती करने में जुट गया है. पब्लिक उच्च विद्यालय साहिबगंज की पीजीटी शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी का फरवरी का वेतन का भुगतान टीजीटी मद से किया गया. ग्रुप बीमा की कटौती माह में एक बार होती है. पर इनकी ग्रुप बीमा की राशि की कटौती माह में दो बार की गयी है, जो कि वित्तीय नियमों से हटकर है. ऐसा सिर्फ शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी का मामला नहीं है. ऐसे कई उदाहरण है. इसी क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय डिहारी में कार्यरत शिक्षिका श्वेता कुमारी, सीएमएसडीइ पोखरिया विद्यालय में की शिक्षिका सरिता कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय साहिबगंज की प्रतिनियोजित शिक्षिका डिंपल कुमारी को भी पेमेंट दो-दो बार किया गया है. बोरियो प्रखंड के प्लस टू आरके उच्च विद्यालय की शिक्षिका सरिता कुमारी का भुगतान पीजीटी मद से किया जाना चाहिए, जबकि उनका भुगतान भी नियम के विरुद्ध टीजीटी मद से किया गया है. जानकारों की माने तो ऐसी वित्तीय हेराफेरी का असर शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के समय उनके सर्विस रिकॉर्ड पर पड़ता है. एजुकेशन एसडीओ लक्ष्मण यादव ने कहा कि मामला के सामने आते हैं. इससे जुड़े संबंधित लिपिकों और विद्यालय के प्रभारियों से पूछा गया है. इस संबंध में ट्रेजरी से भी बात की गयी है. वैसे शिक्षकों से राशि की रिकवरी भी की जायेगी. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंद झा ने भी कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version