नियमित योग कर निरोग रहने का लिया संकल्प

फूलो झानो इंडोर स्टेडियम में डीसी समेत सैकड़ों लोगों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

By ABDHESH SINGH | June 21, 2025 10:10 PM
feature

साहिबगंज. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को सुबह 6 बजे फूलो झानो इंडोर स्टेडियम में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग से निरोग जीवन की परिकल्पना को साकार करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, कर्मियों, छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. शुभारंभ प्रातः 6:00 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पारंपरिक विधियों के साथ हुआ. इस अवसर पर डीसी हेमंत सती, डीडीसी सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आइटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, डीएमओ कृष्णा कुमार किस्कू, डीपीआरओ अनिल कुमार, नप प्रशासक अभिषेक सिंह, योगेश यादव, उमाशंकर प्रसाद, सीओ बास्कीनाथ टुडू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, डॉ आलोक श्रीवास्ताव, डीपीओ अनूप कुमार समेत अनेक जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उपस्थित लोगों को ताड़ासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, भुजंगासन, प्राणायाम एवं ध्यान जैसे विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया. लोगों को नियमित योग कर स्वस्थ रहने का संकल्प लिया. जीवनशैली में शामिल करने का प्रेरणादायक संदेश दिया. डीसी श्री हेमंत सती ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है. यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है.बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन भी प्रदान करता है. डीसीसी सतीश चंद्रा ने कहा कि “योग जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है. शरीर को रोगों से दूर रखता है. इधर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी की अध्यक्षता में योग दिवस का आयोजन किया गया.इसका उद्देश्य खुद को स्वस्थ रखना एवं लोगों को स्वस्थ रखना है. सफल बनाने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन साहिबगंज के कर्मी ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इधर, राज कोचिंग सेंटर में विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक धर्मराज मंडल ने उपस्थित बच्चों योगा के कई आसन कराये. इसके फायदे की जानकारी दी. मौके पर मेरा युवा भारत के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक कौशर अंसारी और चंदन कुमार उपस्थित थे. स्काउट गाइड की टीम ने किया योगाभ्यास फोटो नं 21 एसबीजी 45 है कैप्सन – शनिवार को योग करते स्काउट गाइड के टीम साहिबगंज. विश्व योग दिवस पर शनिवार को भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन उपायुक्त उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में सिदो-कान्हू स्टेडियम के प्रांगण में प्रशासन द्वारा आयोजित में स्काउट, गाइड तीन-तीन यूनिट भाग लिया. मौके पर अजमान, सलमान आलम, सलाम अंसारी, तरजान, दिलराम, अनुकुल, अरमान, आर्यन, निया, सोफिया तबसुम, रोशनी, सादना आभा आदि मौजूद थे. वहीं पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के बिरसा मुंडा स्काउट्स ग्रूप, (एटीपी स्कूल) झरना कालोनी, साहेबगंज के प्रांगण में शनिवार को स्काउट्स ने सहायक स्काउट मास्टर अतुल सिंह के नेतृत्व में योग को अपनाकर निरोग रहने का प्रण लिया गया. इस अवसर पर सहायक रोवर लीडर मनोज कुमार साह एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) अजय कुमार सिंह उपस्थित थे. मिर्जाचौकी में बीडीओ व सीओ ने किया योगाभ्यास फोटो नं 21 एसबीजी 27 है कैप्सन – शनिवार को मिर्जाचौकी में योगाभ्यास करते जनप्रतिनिधि व अन्य लोग. मंडरो. अंतराराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को प्रखंड परिसर में बीडीओ सह सीओ मेघनाथ उरांव व मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में लोगों ने खुले स्थानों पर एकत्रित होकर योग किया. निरोगी होने का संकल्प लिया. धर्मशाला परिसर में मुखिया ललिता देवी के नेतृत्व में योग गुरु कपिल मुनि भगत, वहीं वन प्रवासी उच्च विद्यालय परिसर में प्रखंड समन्वयक सुप्रिया वर्णवाल ने योग शिविर का आयोजन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version