संकीर्तन सुनने से मन को मिलती है शांति : बजरंगी यादव

लोगों को लीला संकीर्तन सुनना चाहिए

By ABDHESH SINGH | April 17, 2025 8:21 PM
an image

उधवा. प्रखंड की फुदकीपुर नौघरिया में 24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन के दूसरे दिन बुधवार की रात लीला संकीर्तन सुनने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान पश्चिम बंगाल व झारखंड के विभिन्न जिलों से आये कलाकारों ने बारी-बारी से श्रीकृष्ण की लीला संकीर्तन प्रस्तुत किया. बुधवार की रात भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव व भाजपा नेता पंकज घोष लीला संकीर्तन में शामिल हुए. सार्वजनिक पूजा समिति के सदस्यों ने अंग-वस्त्र देकर स्वागत किया. इस दौरान बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि यहां वर्षों से लीला संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. कहा कि लीला संकीर्तन सुनने से मन को शांति मिलती है. सभी लोगों को लीला संकीर्तन सुनना चाहिए. मौके पर कमेटी अध्यक्ष सुवेश मंडल, सचिव विश्वजीत मंडल, कोषाध्यक्ष सुदर्शन मंडल, उत्तम साहा, शंभू मंडल, मानव मंडल, मदन मंडल, रामचंद्र मंडल, संदीप घोष, समर झा,गोलक साहा, ओमप्रकाश मंडल, करुण मंडल, उमेश वर्मन, प्रदीप मंडल, राहुल कुमार मंडल, गंगा साहा, बीरबल पंडित आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version