शहर में पांच किलोमीटर बिछायी गयी 11000 का अंडर केबलिंग वर्क

लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान न हो

By ABDHESH SINGH | July 4, 2025 11:32 PM
feature

साहिबगंज. शहर की विद्युत व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग जुटा है. जहां एक तरफ शहर में किसी भी क्षेत्र में अगर ट्रांसफाॅर्मर जल जाता है तो उसे जगह मोबाइल ट्रांसफाॅर्मर की व्यवस्था कर त्वरित गति से महीनों का काम घंटों में समस्या का समाधान कर दिया जाता है. ऐसे तो पूरा जिला स्तर पर नये-नये स्थान पर विद्युत ट्रांसफाॅर्मर लगाया जा रहा है. ताकि विद्युत की समस्या कम से कम उत्पन्न हो. लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान न हो. ऐसी व्यवस्था विद्युत विभाग में नये ट्रांसफाॅर्मर लगाने की व्यवस्था पर 11000 लाइन की आवश्यकता होती है. इसके लिए सुरक्षात्मक व्यवस्था के तहत 11000 विद्युत तार को अंदर केबलिंग वर्क किया जाना है. इसके तहत शहर में अब तक पांच किलोमीटर कार्य किया जा चुका है. जानकारी के अनुसार पूर्वी रेलवे फाटक से टाउन हॉल तक और फिर डीसी रोड होते हुए स्टेडियम तक और बाटा रोड में भी 11000 तार का अंदर केबलिंग वर्क किया गया है. क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता करीब 15 लाख रुपये की लागत से प्रथम पेज में शहर में 5 किलोमीटर 11 हजार तार केबल अंडरग्राउंड किया जा चुका है. आगे भी किया जाना है. शहर में ओवरहेड वायर भी बदला जा रहा है, जो पूरी तरह केवल रहेगा. इससे विद्युत चोरी की समस्या के साथ-साथ लोग वोल्टेज की समस्या से निदान मिलेगी. किसी प्रकार की घटना घटित होने पर सीमित दायरे में समस्या होगी, जिस समय रहते समाधान कर लिया जायेगा. एसएन चौधरी, कार्यपालक अभियंता शहर में कहां-कहां हुआ अंडर केवल वर्क विद्युत विभाग द्वारा शहर में विद्युतीय व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से भीड़ वाले इलाके में नया विद्युत ट्रांसफाॅर्मर स्थापित करने के लिए पूर्वी फटाक से टाउन हॉल पोखरिया तक बिछायी गयी 11000 का अंडर केबल वायर, जिरवाबड़ी थाना मोड़ से डीसी रोड होते हुए पार्क के रास्ते स्टेडियम तक 11000 का कवरयुक्त अंदर वायर बिछाया गया. स्टेशन से लेकर बाटा चौक रोड में 11000 अंडर केबलिंग किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version