ग्रामीणों ने जस्कुटी मोड़ के पास लगाया बांस का बैरियर, बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगायी रोक

सड़क हादसे के बाद लोगों ने उठाया कदम, डीसी से लोहे का बैरियर लगवाने की मांग

By ABDHESH SINGH | June 14, 2025 9:02 PM
an image

तीनपहाड़. थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन पंचायत के जस्कुटी मोड़ से तालझारी जाने वाले मार्ग में आरइओ सड़क पर वृंदावन पंचायत के लोगों ने बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. शनिवार को जस्कुटी मोड़ के पास बांस का बैरियर लगा दिया. ताकि कोई भी बड़े वाहन नहीं आ सके. सड़क हादसे के बाद बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया था. तालझारी सीओ और संबंधित थाने प्रभारी को कहा था कि सड़क पर बड़े वाहन और ओवरलोड वाहन नहीं चलना चाहिए. पर ऐसा नहीं हो पाया. ग्रामीणों ने क्रशर मालिकों को बोला था कि बड़े वाहन पर रोक लगायें. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर बांस की बैरिकेटिंग कर दी है. मुखिया पौलूस मुर्मू, भाजपा नेता सलखू हेंब्रम, बबलू मरांडी, भीम सोरेन, मांझी टुडू, बेनेडिक हेंब्रम, बासुदेव, बाबूजी, उमेश, नारेश टुडू, सरकार हांसदा समेत अन्य लोगों ने कहा कि किसी भी कीमत पर सड़क से बड़े वाहन का आना-जाना नहीं होगा. डीसी को आवेदन दे कर लोहे का बैरियर लगाने की मांग की जायेगी. अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन भी ग्रामीणों द्वारा किया जायेगा. हालांकि ग्रामीणों ने कहा कि छोटे वाहन का इस सड़क से आवागमन हमेशा होगा उसको बंद नहीं किया गया है. आरइओ द्वारा लगाया गया है बोर्ड जस्कुटी मोड़ से भतभंगा जानेवाली आर ईओ सड़क कुछ महीने पहले ही बनायी गयी है. बनने के बाद विभाग द्वारा बोर्ड लगाया गया है, जिसमे लिखा गया है कि सावधान. यह ग्रामीण सड़क है. भारी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा. भारी वाहन चलाने से सड़क क्षतिग्रस्त होगी. इसका जिम्मेवार स्वयं होंगे. लेकिन फिर भी इसकी अनदेखा की जा रही है. भारी वाहनों का परिचनाल हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सड़क पर हाइवा जाने से हमेशा ही बड़ा हादसा होने का डर समा जाता है. ट्रक जब सड़क पर पर होता है तो कोई भी वाहन के पार होना संभव नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version