बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल सकेगी. पाकुड़ विधायक निसात आलम ने शुक्रवार को नपं क्षेत्र में आरसीसी नाला (ढक्कन सहित) और पीसीसी सड़क निर्माण कार्यों का 2 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने काली मंदिर से निशा मैरेज हॉल तक नाला, निशा मैरेज हॉल से आदित्या मेडिकल हॉल तक नाला, आदित्या मेडिकल हॉल से मस्जिद चौक तक नाला, मस्जिद चौक से इंफॉर्मेटिक कंप्यूटर सेंटर तक नाला, प्रोफेसर कॉलोनी में रिंकु के घर से भाया मस्तान एवं बी. एन. साहा के घर होते हुए मुख्य सड़क आर. सी. सी. नाला, मस्जिद चौक से रेलवे गेट के सामने तक नाला, तथा नौशाद की दुकान हरिजन टोली से भाया स्कूल होते हुए इंफॉर्मेटिक कंप्यूटर सेंटर तक आरसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, वरिष्ठ कांग्रेसी मो. गुलाब रब्बानी, कमल आर्य, मो. नसीरुद्दीन, इफ्तिखार आलम, मोफक्कर हुसैन, कार्यपालक अभियंता रमाकांत सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें