बरहरवा. कोटालपोखर थाना क्षेत्र के युवक को न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर एसपी अमित कुमार के निर्देश पर साहिबगंज पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में दिल्ली की अमर कॉलोनी के थाना क्षेत्र अमृतपुरी से गिरफ्तार किया है. युवक कोटालपोखर थाना क्षेत्र के गनी चौक निवासी वरुण जायसवाल पिता विष्णु जायसवाल है. उसके विरुद्ध डीटीओ के साथ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न एवं उनके साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया था. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज चौधरी के लिखित शिकायत पर कोटालपोखर थाना में 57/25 के तहत प्राथमिक की दर्ज की गयी थी. साहिबगंज पुलिस उसको दिल्ली के साकेतपुरा कोर्ट में पेश करेगी. वहां से पुलिस अब उसे साहिबगंज लायेगी. पुलिस ने उसके पास से 4 मोबाइल एवं 6 सिम कार्ड भी बरामद किया है. विदित हो कि वरुण जायसवाल के विरुद्ध मारपीट और सोशल मीडिया पर बिना तथ्यों के आरोप लगाकर वायरल करने के मामले में इससे पहले भी कोटालपोखर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने कहा कि पूछताछ के बाद ही आगे का खुलासा किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें