टोटो चालक की पिटाई के बाद दो गुटों में विवाद चार घंटे तक बंद रहा मंडरो बाजार, सड़क जाम

बाइक व टोटो की टक्कर के बाद बढ़ा मामला, हंगामा शांत करने पहुंची सात थानों की पुलिस

By ABDHESH SINGH | April 17, 2025 8:42 PM
an image

मंडरो. गुरुवार को साहिबगंज जिले के मंडरो बाजार में टोटो और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. घटना में मिर्जाचौकी निवासी टोटो चालक अष्टमी कुमार साह को गंभीर रूप से पीटा गया. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक ने अपने गुट के अन्य लड़कों को बुला लिया और उन्होंने मिलकर टोटो चालक के साथ मारपीट की और उसका टोटो भी क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह टोटो चालक को हमलावरों से बचाया, लेकिन तब तक दोनों गुटों के बीच तनाव काफी बढ़ चुका था. देखते ही देखते मंडरो बाजार की सभी दुकानें बंद होने लगीं और लोगों ने सड़क को बेरिकेटिंग कर जाम कर दिया. सूचना मिलते ही सात थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मंडरो बाजार में कैंप करने लगी. इनमें बोआरीजोर, मेहरमा, ठाकुरगंगटी, बलबड्डा, साहिबगंज मुफस्सिल, जिरवाबाड़ी, बोरियो और मिर्जाचौकी थाने के अधिकारी शामिल थे. चार घंटे तक बंद रहा बाजार, शाम में शांत हुई स्थिति : तनावपूर्ण स्थिति के कारण मंडरो बाजार और माल मंडरो गांव के लोग आक्रोशित हो गये और सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक करीब चार घंटे तक बाजार पूरी तरह बंद रहा. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मांग की कि हिंसा में शामिल युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. मामले को शांत करने के लिए महगामा एसडीओ आलोक वरण केशरी, एसडीपीओ चंद्रशेखर, राजमहल डीएसपी बिमलेश त्रिपाठी और किशोर तिर्की ने मध्य विद्यालय माल मंडरो परिसर में दोनों गुटों के लोगों के साथ शांति वार्ता की. समझौते और कार्रवाई के आश्वासन के बाद बाजार फिर से खुलवाया गया और सड़क यातायात सामान्य किया गया. लोगों से भड़काऊ पोस्ट नहीं करने का किया आह्वान घटना की सूचना मिलते ही मंडरो बाजार में सात थानों की पुलिस ने कैंप किया और स्थिति को नियंत्रण में लाया. प्रशासन वीडियो फुटेज से पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने सभी ग्रामीणों से अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करने की अपील की है. देर शाम तक मंडरो बाजार में पुलिस की तैनाती बनी रही. टोटो चालक ने प्रशासन से की मुआवजा दिलाने की मांग मिर्जाचौकी निवासी 32 वर्षीय टोटो चालक अष्टमी कुमार साह ने अपना दुख दर्द कहते हुए कहा कि लोन लेकर हम टोटो खरीदे हैं . टोटो क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मेरा रोजगार ठप हो गया. अब हम अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे. उन्होंने प्रशासन से टोटो को ठीक करने हेतु मुआवजे की मांग की है. बुधवार को भी हुई थी मारपीट, दूसरे दिन गांव का नाम बताते ही टोटो चालक को पीटा इस विवाद की शुरुआत बुधवार को हुई जब श्रीपुर के पास एक चारपहिया गाड़ी एक घर से टकरा गयी थी, जहां शादी समारोह चल रहा था. इस दुर्घटना में परिवार के पांच लोग घायल हो गए थे, जिसके बाद उक्त वाहन के चालक के साथ मारपीट हुई. इधर, दूसरे दिन गुरुवार सुबह मिर्जाचौकी से टोटो चालक अंगूर और सेब लादकर मंडरो बाजार पहुंचा. फल उतारने के बाद वह श्रीपुर की ओर जा रहा था कि एक मोटरसाइकिल से हल्की टक्कर हो गयी. इससे हेलमेट गिरकर टूट गया. इसी बात पर मोटरसाइकिल चालक ने विवाद करते हुए टोटो चालक को पीट दिया. फिर एक गुट के 15–20 लोग जमा हो गए और टोटो को तोड़फोड़ कर दिया. घटना का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे एक बच्चे को भी पीटने का प्रयास किया गया और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश हुई. जब बाजार के अन्य लोग हस्तक्षेप करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. माल मंडरो गांव के हरिजन टोला में घुस गये और महिलाओं के साथ की जमकर मारपीट मिली जानकारी के अनुसार टोटो चालक के साथ मारपीट के बाद उक्त गुट के ही कुछ युवक माल मंडरो गांव के हरिजन टोला में घुस गए और वहां महिलाओं के साथ मारपीट की. जब गांव के लोग इकट्ठा हुए तो वे युवक भाग खड़े हुए. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों की पहचान कर उन्हें जेल भेजा जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न करे. बोले पदाधिकारी दो गुटों के बीच हुड़दंग की सूचना पर सात थानों की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बहाल कर दी गयी. दुकानें पूर्व की तरह खुल गयी हैं. किशोर तिर्की, सदर एसडीपीओ, साहिबगंज

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version