शिक्षा व चिकित्सा की मिले बेहतर व्यवस्था, पेयजल संकट का हो समाधान

पिंडरा पंचायत के माथाडीह गांव में प्रभात खबर संवाद का आयोजन, बोले ग्रामीण

By ABDHESH SINGH | June 15, 2025 9:14 PM
an image

मंडरो.मंडरो अंतर्गत पिंडरा पंचायत के माथाडीह गांव में रविवार को पिंडरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटा चरण किस्कू की अध्यक्षता में प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने कहा कि माथाडीह आदिवासी बहुल गांव है. गांव में स्वास्थ्य चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था, सुदूरवर्ती इलाके में नाले व सड़क का समुचित विकास,पेयजल कि व्यवस्था, चापाकल और जलमीनार की मरम्मत समेत कई मुद्दों एवं समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए. स्वास्थ्य कर्मी मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति सक्रिय होकर बेहतर इलाज और सुविधाएं उपलब्ध कराने, माथाडीह विद्यालय में सोलर प्लेट लगाने, माथाडीह गांव से लेकर पीडब्लूडी मुख्य सड़क तक पक्की सड़क बनाने पर चर्चा की गयी. मौके पर सुशील मुर्मू, चिगडु मरांडी, संजय किस्कू, जुबा मरांडी, तालाकुडी टुडू, संझली सोरेन, श्रीलाल सोरेन, मातु मरांडी समेत दर्जनों की संख्या में आदिवासी महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे. विषयवस्तु प्रवेश व धन्यवाद ज्ञापन प्रतिनिधि ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version