बरहरवा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा सहित प्रखंड के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ सब-सेंटर्स एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में शनिवार को योग दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार की उपस्थिति में सुबह योग सत्र के साथ हुई. जहां योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास किया. इसके पश्चात तंबाकू निषेध और नशा मुक्ति को लेकर सामूहिक शपथ दिलायी गयी. जिसमें सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु अपने योगदान का संकल्प लिया. एमओआइसी ने कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि यह एक जीवनशैली है, जो मानसिक, शारीरिक और आत्मिक स्वास्थ्य को संतुलित करती है. हम स्वयं और अपने आसपास के लोगों को तंबाकू जैसे व्यसनों से दूर रखें. वहीं, नगर पंचायत के कुशवाहा टोला स्थित आरबी पैलेस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समाजसेवी सुमन कुमार के द्वारा योग कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में खुदीराम एवं अभिनव कुमार की अगुवाई में सभी प्रतिभागियों ने योग व ध्यान किया. वहीं नगर के सब्जी मंडी गणेश सिनेमा हॉल के सामने स्थित लव एंड लर्न किड्स जोन में प्री नर्सरी, नर्सरी में नामांकित छोटे-छोटे बच्चों ने योगाभ्यास किया. जिसमें छोटे बच्चों को उपस्थित शिक्षिकाओं द्वारा योग के आसन सिखाए गए. वहीं, नगर के सब्जी मंडी रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय के भैया-बहनों को योग सिखाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें