अवैध क्लिनिक के खिलाफ थाने के प्रभारी भी करें कार्रवाई : सीएस

उधवा चौक पर संचालित नेशनल पैथोलॉजी में छापेमारी की

By ABDHESH SINGH | April 17, 2025 8:17 PM
an image

उधवा. सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने झोलाछाप डॉक्टर व अवैध पैथोलॉजी व नर्सिंग होम के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से संचालित क्लिनिक बंद करने का निर्देश दिया. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उधवा चौक स्थित पुराना थाना भवन के पास संचालित न्यू पुजा मेडिकेयर में सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू तथा राधानगर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान क्लिनिक संचालनकर्ता से लाइसेंस, स्टॉक पंजी, ड्रग लाइसेंस आदि कागजात की मांग की गयी. कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. सीएस ने बताया कि न्यू पूजा मेडिकेयर में क्लिनिक संचालन किया जा रहा है. अनुज्ञप्ति नहीं है, जो पूर्णतः अवैध है. ओपीडी के माध्यम से रोगियों का इलाज करना तथा सर्जरी करना अवैध है. याद हो कि पूर्व में भी वरीय पदाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गयी थी. बावजूद इसके क्लिनिक संचालक करते पाये गये. कागजात के अभाव में सीएस ने प्रभारी राधानगर थाना प्रभारी पंकज कुमार दुबे को निर्देश दिया कि क्लिनिक को बंद करायें. इस दौरान उधवा चौक पर संचालित नेशनल पैथोलॉजी में छापेमारी की. सीएस ने पैथोलॉजी की अनुज्ञप्ति की मांग की. संचालक कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. सीएस ने बताया कि पैथोलॉजी संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. न्यू उधवा नर्सिंग होम की जांच की गयी. इसमें ओटी, ओपीडी, वार्ड, अग्नि सुरक्षा उपकरण, साफ-सफाई आदि की जांच की गयी. वार्ड में मरीजों से मिले. कहते हैं सीएस मेडिकल के पीछे अवैध रूप से क्लिनिक संचालित हो रहा था. पुलिस को त्वरित क्लिनिक बंद करने का निर्देश दिया गया है. पैथोलॉजी संचालक को शॉ-कॉज किया गया है. डॉ पीके संथालिया, सीएस कहते हैं प्रभारी थाना प्रभारी सिविल सर्जन साहिबगंज के माध्यम से अवैध क्लिनिक को बंद करने का निर्देश प्राप्त हुआ है.विधिसंगत करवाई की जा रही है. पंकज कुमार दुबे, प्रभारी थाना प्रभारी राधा नगर.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version