प्रत्येक दिन रेलवे को लगभग एक करोड़ रुपये के राजस्व का होगा नुकसान, जेसीबी, पोकलेन एवं क्रेन की मदद से ट्रैक को किया जा रहा क्लियर

बरहरवा रेलवे साइडिंग पर पत्थर लोड मालगाड़ी दुर्घटना के बाद जांच में जुटे रेलवे का अधिकारी

By ABDHESH SINGH | July 3, 2025 8:17 PM
feature

बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर गुरुवार की सुबह पत्थर लोड मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद तेजी से राहत बचाव कार्य रेलवे के द्वारा शुरू कर दिया गया है. दुर्घटना के बाद रेलवे के अधिकारी जांच में जुट गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के वक्त जो मालगाड़ी की बोगी ऊपर रेलवे साइडिंग से नीचे आ रही थी उसकी स्पीड काफी अधिक थी तभी वह दूसरी बोगी से तेजी से टकरा गयी. रेलवे लाइन के निकट स्थित कई घर व आसपास के लोग इस दुर्घटना में बाल- बाल बच गए. हालांकि, वहां पर कुछ मजदूर भी मौके पर मौजूद थे लेकिन दुर्घटना के बाद वह मौके से फरार हो गए. अब रेलवे के अधिकारी दुर्घटना के बाद जांच में जुटे हुए हैं कि आखिर इतनी बड़ी दुर्घटना कैसे हुई. इसमें किसकी लापरवाही है. फिलहाल रेलवे के द्वारा लाइन को क्लियर करने का काम तेजी से किया जा रहा है. जेसीबी, पोकलेन एवं क्रेन की मदद से डिब्बो को हटाया जा रहा है. क्योंकि बरहरवा रेलवे साइडिंग पर 4 रैक प्वाइंट हैं जहां पर प्रत्येक दिन स्टोन चिप्स एवं बोल्डर लोड होता है. जिससे रेलवे को प्रत्येक दिन लगभग एक करोड के राजस्व के रूप में प्राप्त होता है. दुर्घटना के बाद सभी दुर्घटनाग्रस्त बोगी को हटाने व लाइन क्लियर कर फिर से लोडिंग शुरू करने में रेलवे के अधिकारी कार्य में काफी तेजी से लगे हुए हैं. वहीं, रेलवे के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच किया गया है. डीआरएम ने स्पष्ट किया है की पहली प्राथमिकता रेलवे लाइन को क्लियर करना है. उसके बाद ही मामले की विस्तार पूर्वक जांच की जाएगी और जांच में दोषी जो भी अधिकारी होंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सीनियर डीएसओ बीपी कुशवाहा, सीनियर डिन नीरज कुमार वर्मा, सीनियर डोम अमरेंद्र कुमार मौर्य, सीनियर डीसीएम अनजन, रत्नेश कुमार, राजेंद्र कुमार, सहित अन्य रेलवे का अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version