त्योहारी सीजन में रेलवे ने दी संताल परगना को सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी
रेलवे ने संताल परगना को त्योहार के सीजन में बड़ी सौगात दी है. रेल मंत्री ने साहिबगंज-हावड़ा इंटर सिटी एक्सप्रेस औऱ अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
By Kunal Kishore | October 10, 2024 6:32 PM
दुर्गा पूजा के दौरान रेलवे ने संताल परगना को बड़ी सौगात दी है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस और साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
साहिबगंज रेलवे स्टेशन में हुआ कार्यक्रम
साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार को दोपहर 2 बजे मालदा रेल मंडल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिल्ली से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे तो वहीं साहिबगंज स्टेशन पर मौजूद राजमहल विधायक अनंत ओझा ने हरी झंडी दिखाकर अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव व साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम मे राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, डीएमई एचपी तिवारी के मुख्य रूप से मौजूद थे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रेल मंत्री और निशिकांत दुबे
कार्यक्रम के तहत दिल्ली से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व सांसद निशिकांत दुबे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े थे. पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व सांसद निशिकांत दुबे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एवं साहिबगंज से विधायक अनंत ओझा व डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर 20501 डाउन तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को दोपहर 1:58 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उसके ठीक डेढ़ घंटे के बाद 3:19 बजे साहिबगंज से हावड़ा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना किया गया. मौके पर कार्यक्रम में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता,डीएमई एचपी तिवारी सहित साहिबगंज नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .