स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण दिवस के तहत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करें : डीसी

पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न, मंडरो प्रखंड पर विशेष जोर

By ABDHESH SINGH | June 9, 2025 8:36 PM
an image

साहिबगंज.समाहरणालय सभागार में पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक की गयी. उपायुक्त हेमंत सती ने मंडरो प्रखंड को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति पर बल दिया. स्पष्ट कहा कि मंडरो एक आकांक्षी प्रखंड है, अतः यहां की हर आवश्यकता को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि वे अपने पंचायतों में योजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति पर लगातार निगरानी रखें. विशेष रूप से ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के तहत टीकाकरण की नियमितता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि प्रत्येक पंचायत सचिव को महीने में कम-से-कम एक बार किसी एक पंचायत में स्वयं ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर उपस्थित रहना होगा और इस संबंध में सूचना बीडीओ के माध्यम से जिला योजना कार्यालय को देनी होगी. इसके अलावा भारत इंटरनेट योजना के अंतर्गत पंचायत भवनों में संचालित इंटरनेट कनेक्टिविटी की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. डीसी ने बंद पड़े इंटरनेट कनेक्शनों को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बैठक में 15वें वित्त की स्वीकृत योजनाओं की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल दिया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version