Home झारखण्ड साहिबगंज तीन माह में सड़क दुर्घटनाओं में 30 व हिट एंड रन में आठ लोगों की हो चुकी है मौत

तीन माह में सड़क दुर्घटनाओं में 30 व हिट एंड रन में आठ लोगों की हो चुकी है मौत

0
तीन माह में सड़क दुर्घटनाओं में 30 व हिट एंड रन में आठ लोगों की हो चुकी है मौत
साहिबगंज (फाइल फोटो)

साहिबगंज. जिले में दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन कहीं ना कहीं दुर्घटनाएं हो रही है. साहिबगंज जिले के साहिबगंज-बोरियो पथ, बोरियो-बरहेट पथ, बरहेट-बरहरवा पथ, बरहरवा-पाकुड़ पथ, उधवा-राजमहल पथ, तीनपहाड-राजमहल पथ, मंगलहाट-राजमहल पथ, तीनपहाड़-बोरियो पथ मंडरो-बोआरीजोर पथ में आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. सोमवार को साहिबगंज-बोरियो पथ के जिलेबी घाटी में सड़क दुर्घटना में एक की मौत व 10 घायल हो गये. हिट एंड रन में आठ लोगों की मौत तीन माह में हुई है, जबकि सड़क दुर्घटना में तीन माह में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. जिला परिवहन विभाग की ओर से लगातार जांच अभियान व जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. ब्लैक स्पॉट पर भी लोगों को तेज गति से वाहन चलाने से पीछे नहीं रह रहे हैं. जानकारी के अनुसार जनवरी में 06, फरवरी में 15 व मार्च में 07 व अप्रैल में दो लोगों की मौत हो चुकी है. डीटीओ मिथिलेश चौधरी ने बताया कि पूरे जिले में जागरूकता व जांच अभियान चलाया जा रहा है. तेज गति व ओवर लोड व ओवर टेक करने में दुर्घटनाएं हो रही है. टीन एजर बच्चे ज्यादा दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. पुलिस जांच कर जुर्माना भी वसूल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version