दुकानदारों ने स्वत: बंद रखीं अपनी-अपनी दुकानें अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थेप्रतिनिधि, साहिबगंज. शहर के कॉलेज रोड में चैती दुर्गा के निकट इलेक्ट्रिक दुकानदार संजीव कुमार साहा उर्फ गुड्डू साहा की हत्या के विरोध में सोमवार को लोगों ने एनएच 80 को चार घंटे जाम रखा. आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे से एनएच 80 को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. जाम की खबर मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. बाावजूद लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों का कहना था कि आरोपितों की गिरफ्तार जल्द से जल्द हो, वरना आंदोलन और तेज किया जायेगा. दूसरी तरफ सोमवार सुबह से ही कॉलेज रोड व्यवसायी संघ के तत्वाधान में शशांक शेखर गुहा, सुबोध कुमार, संतोष सिंह व कुंदन साह के नेतृत्व में पूर्व फाटक, चैती दुर्गा, कॉलेज रोड, ग्रीन होटल रोड, स्टेशन चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, गांधी चौक, चौक बाजार की दुकाने बंद कर दी गयीं. दुकानदारों ने स्वत: अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. साथ ही दुकानदारों ने प्रदर्शन भी किया. पुलिस प्रशासन से अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करने एवं कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें