साहिबगंज : कारोबारी हत्याकांड के विरोध में एनएच 80 चार घंटे जाम

साहिबगंज शहर के कॉलेज रोड में चैती दुर्गा के निकट इलेक्ट्रिक दुकानदार संजीव कुमार साहा उर्फ गुड्डू साहा की हत्या के विरोध में सोमवार को लोगों ने एनएच 80 को चार घंटे जाम रखा. आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे से एनएच 80 को जाम कर दिया

By PRAMOD KUMAR | May 5, 2025 7:13 PM
an image

दुकानदारों ने स्वत: बंद रखीं अपनी-अपनी दुकानें अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थेप्रतिनिधि, साहिबगंज. शहर के कॉलेज रोड में चैती दुर्गा के निकट इलेक्ट्रिक दुकानदार संजीव कुमार साहा उर्फ गुड्डू साहा की हत्या के विरोध में सोमवार को लोगों ने एनएच 80 को चार घंटे जाम रखा. आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे से एनएच 80 को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. जाम की खबर मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. बाावजूद लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों का कहना था कि आरोपितों की गिरफ्तार जल्द से जल्द हो, वरना आंदोलन और तेज किया जायेगा. दूसरी तरफ सोमवार सुबह से ही कॉलेज रोड व्यवसायी संघ के तत्वाधान में शशांक शेखर गुहा, सुबोध कुमार, संतोष सिंह व कुंदन साह के नेतृत्व में पूर्व फाटक, चैती दुर्गा, कॉलेज रोड, ग्रीन होटल रोड, स्टेशन चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, गांधी चौक, चौक बाजार की दुकाने बंद कर दी गयीं. दुकानदारों ने स्वत: अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. साथ ही दुकानदारों ने प्रदर्शन भी किया. पुलिस प्रशासन से अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करने एवं कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की.

करीब एक बजे सड़क से हटे लोग

करीब चार घंटे बाद दोपहर एक बजे लोग सड़क से हटे. मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, प्रशिक्षण प्राप्त डीएसपी रूपक सिंह ने लोगों को समझा-बूझाकर सड़क से हटाया. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ. मौके पर एसआइ प्रदीप महतो, मनोज मालवी, विजय कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित सिंह, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश यादव, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार, तालझाड़ी थाना प्रभारी नीतेश पांडेय सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

आइजी देर शाम साहिबगंज पहुंचे, की जांच

तीन डॉक्टरों की टीम ने किया शव का पोस्टमार्टम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version