मातम में बदला उत्सव का माहौल, दुर्गा पूजा में नानी घर आए 2 सगे भाई तालाब में डूबे

Sahibganj News: बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैती निवासी रामानंद यादव के पुत्र शिव यादव (17) और अजीत यादव (14) दुर्गा पूजा में नानी के घर कोठीबगीचा घूमने आए थे.

By Mithilesh Jha | October 11, 2024 9:50 PM
an image

Jharkhand News|Sahibganj News|राजमहल (साहिबगंज), मनोज यादव : झारखंड के साहिबगंज जिले में उत्सव का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक ही परिवार के 2 लड़के तालाब में डूब गए. देखते ही देखते दुर्गा पूजा की खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया.

कोठीबगीचा गांव में में हुआ दर्दनाक हादसा

घटना साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के कोठीबगीचा गांव की है. गांव में तालाब में नहाने के क्रम में 2 किशोर की डूबने से मौत हो गई. बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैती निवासी रामानंद यादव के पुत्र शिव यादव (17) और अजीत यादव (14) दुर्गा पूजा में नानी के घर कोठीबगीचा घूमने आए थे.

2 बजे से शुरू हुई किशोरों की तलाश

शुक्रवार को घर के बगल में एक तलाब मे गांव के कुछ बच्चों के साथ दोनों स्नान कर रहे थे. अचानक दोनों लापता हो गए. काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने दोपहर 2 बजे से दोनों की तलाश शुरू की. काफी देर बाद पता चला की दोनों बच्चों को तालाब में स्नान करते देखा गया था.

पुलिस ने किशोर की तलाश के लिए बुलाया गोताखोर

इसके बाद लोगों ने गांव के तालाब में उनकी खोजबीन शुरू की. एक किशोर अचेत अवस्था में तालाब में मिला. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने गोताखोर को बुलाया और दूसरे किशोर की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद दूसरा किशोर भी तालाब में ही अचेत अवस्था में मिला.

पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा एवं राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर मौके पर पहुंचे. दोनों किशोरों और उनके परिजनों को अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल पहुंचे. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया.

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि मृत दोनों सगे भाइयों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों किशोरों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. उधर, गांव में दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल होने आए दोनों भाई की मौत के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

Also Read

त्योहारी सीजन में रेलवे ने दी संताल परगना को सौगात, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी

दिवाली-छठ से पहले रेलवे की बड़ी सौगात, अब दिल्ली के लिए खुली नई ट्रेन, निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी ने दिखाई हरी झंडी

राजमहल से संचालित हो रहा था मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क, पश्चिम बंगाल कालियाचक के एक और तस्कर पर मामला दर्ज

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version