पुलिस पर किया हमला
बताया गया कि इस क्षेत्र में कुछ दिनों से बच्चा चोरी की अफवाह काफी फैल रही है. ऐसे में जब चिहारपहाड़ गांव के लोगों द्वारा पुलिस को बच्चा चोर आने की जानकारी मिली, तो पुलिस वहां पहुंची. लेकिन मौके पर पुलिस को कोई बच्चा चोर नहीं मिला. यह बात पुलिस गांववालों को समझाने लगी कि गांव में कोई बच्चा चोर नहीं है. इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसके साथ ही पुलिस की गाड़ी के शीशे टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए.
Also Read: Ranchi News: रिम्स के डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगाई प्रमोशन की फाइल
20 नामजद पर प्राथमिकी दर्ज
घटना के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. यहां उनका प्राथमिक इलाज हुआ. इसके बाद बेहतर चिकित्सा के लिए गंभीर रूप से जख्मी ललित को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. उक्त मामले में एएसआइ पवन कुमार के बयान पर बरहेट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसमें 20 नामजद सहित सात अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. वहीं, घटना को लेकर बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने कहा कि पुलिस ग्रामीणो की सुरक्षा करती है, ऐसे में किसी तरह की अफवाह फैलाना अच्छी बात नहीं है. फिर जब पुलिस उनकी मदद के लिए पहुंचती है, तो लोग उनसे ही उलझने लगते हैं. एसडीपीओ ने कड़े शब्दों में कहा कि इस तरह के शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
Also Read: रांची में चर्चा का विषय बना ‘डॉग रैगनार’ का बर्थडे वाला पोस्टर, पहलगाम की घटना के बाद अब सादगी से मनेगा जन्मदिन