संजीव हत्याकांड का मुख्य आरोपी पंकज मंडल भागलपुर से गिरफ्तार

संजीव हत्याकांड का मुख्य आरोपी पंकज मंडल भागलपुर से गिरफ्तार

By SUNIL THAKUR | May 13, 2025 6:28 PM
an image

प्रतिनिधि, साहिबगंज:

कॉलेज रोड में 4 मई को हुए कारोबारी संजीव कुमार साह उर्फ गुड्डू साह की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी पंकज मंडल को बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में मंगलवार को सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी अमित कुमार के निर्देश पर गठित एसआइटी लगातार छापामारी कर रही थी. इसी क्रम में सूचना मिली कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड पंकज मंडल भागलपुर में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाना की मदद से उसके रिश्तेदार के घर छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इससे पूर्व भी मनीष कुमार मंडल, कुश कुमार मंडल, विनोद कुमार तांती, छांगुरी मंडल और गोबिंद मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, एसआई अनिश पांडे, प्रदीप कुमार महतो, टाइगर मोबाइल के अभिषेक राज, अंकुर कुमार और मंटू यादव शामिल थे.

विवाहित महिला से था प्रेम संबंध, दूरी बढ़ी तो संजीव पर हुआ शक:

हत्या के लिए खरीदा था हथियार:

एसडीपीओ ने बताया कि पंकज ने वारदात को अंजाम देने के लिए मुंगेर जाकर 50 हजार रुपये में एक पिस्टल और 51 जिंदा कारतूस खरीदे थे. हथियार की टेस्टिंग के दौरान उसने सात राउंड फायरिंग की थी. इसके बाद घटना में एक देसी कट्टा भी इस्तेमाल किया गया, जो गिरफ्तार अभियुक्तों में से किसी एक ने उपलब्ध कराया था.

जांच में संजीव का कोई दोष नहीं मिला:

भागलपुर में ससुराल के पास छिपा था पंकज:

पुलिस पंकज की लगातार निगरानी कर रही थी. वह विभिन्न सिम कार्ड बदल-बदल कर छिपता रहा. भागलपुर में ससुराल के पास उसके एक अन्य रिश्तेदार के घर में छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के वक्त वह भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.

पैदल ले जाने पर मची अफरा-तफरी:

संजीव व उसके दोस्त को पूर्व में दी थी धमकी:

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पंकज और संजीव के बीच पहले भी पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो चुका था. पंकज ने संजीव और उसके दोस्त को पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. यह जानकारी उसने अन्य लोगों को भी दी थी, जिसकी पुष्टि पुलिस जांच में हुई है.

खुलासा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ने दी जानकारी, प्रेमिका पर शक में घटना को दिया अंजाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version