सरकारी गाइडलाइन के अंतर्गत ही अखाड़ा जुलूस निकालें : एसडीओ

मुहर्रम पर्व को लेकर एसडीओ ने की शांति समिति की बैठक

By ABDHESH SINGH | July 3, 2025 8:26 PM
feature

साहिबगंज. मुहर्रम के मद्देनजर अखाड़ा जुलूस को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सदर एसडीओ अमर जॉन आइंद व मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में अनुमंडल भवन के सभागार में गुरुवार को बैठक हुई. प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार, सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू, नप कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व अखाड़ा समिति के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम सभी अखाड़ा समिति के सदस्यों से रूट चार्ट की एसडीओ ने जानकारी ली. सदस्यों से कहा है कि सरकारी गाइडलाइन के तहत ही जुलूस निकालें. सरकार द्वारा दिये गये निर्देश का पालन होना अनिवार्य है. देर रात तक डीजे अत्यधिक आवाज में बजाना बिल्कुल प्रतिबंध होगा. कहा कि जुलूस निकालते के समय और वापस गंतव्य पहुंचने के लिए जो समय निर्धारित किये जायेंगे, उस पर अमल होना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा है की अफवाह पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना है. किसी प्रकार की जानकारी मिले तो उसे फौरन जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को देना सुनिश्चित करेंगे. मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि बैठक के दौरान तो लोग बात को मान लेते हैं. पर बाद में उस पर अमल नहीं हो पाता है, जो बिल्कुल ही गलत बात है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी ऐसी बातें सामने आयी है. कहा कि अखाड़ा समिति अपने समय का खास ध्यान रखेंगे. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा है कि सभी अखाड़ा समिति के सदस्य नये लाइसेंस निर्गत करवाने के लिए थाने में कागजात को जमा कर दे. लाइसेंसी के साथ-साथ 20 लोगों को अलग से कमेटी का सदस्य बनाया जायेगा. भाजपा नेता गणेश तिवारी ने कहा कि आपसी सद्भावना और भाईचारा के साथ पर्व को मानना है. किसी प्रकार से माहौल बिगड़ता है तो कहीं ना कहीं हम लोगों का ही नुकसान है. हमें एक-दूसरे का ख्याल रखना है. मौके पर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, बोरियो थाना प्रभारी पंकज कुमार, बरहेट व मिर्जाचौकी थाना के एसआई मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version