साहिबगंज.विभिन्न जगहों में चोरी की घटना को अंजाम देने व आपराधिक घटना को पुनः अंजाम देने के लिए षड्यंत्र बना रहे युवक को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया. रविवार को सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह को सूचना प्राप्त हुई के नॉर्थ कॉलोनी के इलाके में युवक आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना पाते ही नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. इसके बाद छापामारी की गयी, जहां से पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभनपुरभट्ठा निवासी प्रकाश कुमार साह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तलाशी लेने के दौरान उसके पास से देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस व 51000 रुपये नकद के अलावा चोरी की गयी. दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान आकाश ने बीते दिनों शहर के गर्ल्स हाइस्कूल के पास व दुसाधपाड़ा में हुई चोरी के मामले में भी युवक ने संलिप्तता को स्वीकार की है. बताया कि उनके पास बरामद 51 हजार रुपये चोरी के पैसे हैं, जो कुछ सामान भी बेच कर उसके जमा किया था. छापामारी दल में एसआइ मुरली मनोहर सिंह, प्रवीण कुमार प्रभाकर, एएसआइ अजय कुमार, विजेंद्र कुमार व आरक्षी संतोष पंडित शामिल थे. कहां-कहां हुई थी चोरी
संबंधित खबर
और खबरें