पत्नी की हत्या का आराेपी जेल में, मदद की उम्मीद में छह बेसहारा बच्चे पहुंचे प्रखंड

पत्नी की हत्या का आराेपी जेल में, मदद की उम्मीद में छह बेसहारा बच्चे पहुंचे प्रखंड

By SUNIL THAKUR | June 3, 2025 7:32 PM
an image

प्रतिनिधि, उधवा. उधवा प्रखंड क्षेत्र के आतापुर पंचायत के रामपुर गांव के छह अनाथ बच्चे सोमवार को मदद की गुहार लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. ये बच्चे बिना मां-बाप के बेसहारा हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, 30 मार्च को सादेक मुर्मू ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस ने सादेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . मां की मौत और पिता के जेल में होने से बच्चे दर-दर भटकने को मजबूर हैं. वे कभी पड़ोसियों तो कभी रिश्तेदारों के घर रह रहे हैं, लेकिन अब कोई उन्हें अधिक दिन तक सहारा देने की स्थिति में नहीं है. किसी ने उन्हें बताया कि बीडीओ उनकी मदद कर सकते हैं, इसलिए बच्चे प्रखंड कार्यालय पहुंचे. कार्यालय खुलते ही बच्चे बरामदे में बैठ गए और रोते हुए अपनी स्थिति बताई. बीडीओ जयंत कुमार तिवारी भी बच्चों की हालत देखकर भावुक हो गये और तुरंत उन्हें भोजन और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी तथा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. क्या कहते हैं बीडीओ बच्चों को फिलहाल खान पान की सामग्रियां दी गयीं हैं. बच्चों का आधार कार्ड बनवाकर राशन कार्ड से जोड़ा जायेगा. उसके अलावा आवश्यक सरकारी लाभ भी दिया जायेगा. जयंत कुमार तिवारी, बीडीओ , उधवा

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version