पश्चिम रेलवे फाटक पर 83 करोड़ की लागत से बनेगा ओवरब्रिज : पंकज

जनता दरबार के माध्यम से प्राप्त किये गये 400 आवेदन, समस्याओं का ऑन द स्पॉट किया समाधान

By ABDHESH SINGH | June 14, 2025 8:48 PM
an image

साहिबगंज.साहिबगंज शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर शनिवार को चौक बाजार साहिबगंज स्थित अमख मारवाड़ी धर्मशाला में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों से जुड़ी बिजली, सड़क, पानी, आवास योजना, राशन कार्ड समेत विभिन्न समस्याओं का आवेदन लेकर उसका ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. इसके पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा, राजमहल विधायक एमटी राजा, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, डीसी हेमंत सती एवं एसपी अमित कुमार सिंह ने बारी-बारी से दीप प्रज्ज्वलित कर जनता दरबार कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जनता दरबार के माध्यम से आम लोगों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर 19 स्टॉल लगाकर लोगों से तकरीबन 400 आवेदन जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त किये गये. उनमें से कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इसके माध्यम से लोगों की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. जमीन विवाद के अधिक मामले आने पर 20 जून को नगर थाना में एसडीपीओ, एसडीओ, सीओ व नगर थाना प्रभारी की देखरेख में कैंप लगाकर निष्पादन करने की बात कहीं. मौके पर उन्होंने मिली शिकायत के आधार पर नगर परिषद की खास तौर से खिंचाई की. उन्होंने टैक्स वसूली के मामले में पारदर्शिता बरतने एवं छोटे-छोटे दुकानदारों और टोटो चालकों से जबरन एक ही दिन में दो-दो बार टैक्स वसूली को लेकर नाराजगी व्यक्त की और नगर परिषद के सिटी मैनेजर विरेश कुमार को जमकर लताड़ लगायी. डीसी हेमंत सती ने भी नगर परिषद के अधिकारियों की क्लास लगाते हुए कहा कि बार-बार ऐसी शिकायत मिल रही है. इसका जल्द से जल्द समाधान कर ले और जगह-जगह टैक्स वसूली संबंधी बोर्ड लगवाएं, ताकि आम लोगों को इससे परेशानी ना हो. वहीं एसपी अमित सिंह ने कहा कि जब भी कोई घटना घटित होती है, पुलिस उसका त्वरित उद्भेदन करती है. उन्होंने शहर के व्यवसायियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर वे लोग आश्वस्त रहें. पंकज मिश्रा ने फिर दोहराया कि हेमंत सोरेन सरकार में झारखंड में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. भयमुक्त वातावरण में अपना व्यवसाय करें. कार्यक्रम के दौरान रोड डिवीजन के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि शहरवासियों को जल्द ही पूर्वी और पश्चिम रेलवे गेट पर ओवरब्रिज की सौगात मिलेगी. इसके लिए तेजी से प्रक्रिया की जा रही है. पश्चिम रेलवे गेट पर तकरीबन 84 करोड़ रुपये की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा. वहीं पूर्वी रेलवे गेट पर ओवरब्रिज के लिए कार्यवाही अंतिम चरण में चल रही है. उन्होंने कहा कि शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सकरीगली के जमुनी फाटक से महादेवगंज के गंगा पुल तक गंगा किनारे-किनारे एक मरीन ड्राइव बनाने के लिए 800 से 950 करोड़ रुपए के बीच का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. झारखंड के कैबिनेट से इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी. विधायक एमटी राजा ने कहा कि जिले में अपराधी की कोई जगह नहीं है. जिला छोड़ दे. बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जितनी भी समस्या है, कैंप लगाकर दूर किया जायेगा. जनता दरबार में शेखर पासवान, विनोद पंडित, समीम परवेज, शंकर पंडित, जमीर खान, तारासिंह यादव, प्रदीप साह, सुनीता हेम्ब्रम, नित्यानंद गुप्ता सहित दर्जनों लोग ने अपनी बात रखी. हो-हल्ला होने पर सभी लोगों से आवेदन लिया गया. अंजुमननगर में अडानी के पाइप फटने से हुए नुकसान, बिजली, पानी, सड़क, अबुआ आवास, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में चिकित्सक नहीं रहने सहित अन्य मामले आये. जनता दरबार में झामुमो केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, राजमहल विधायक एमटी राजा, डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह, डीडीसी सतीशचन्द्रा, आईटीडीए निदेशक संजय कुमार, एसी गौतम कुमार भगत, राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजीव शामू हेम्ब्रम, शाहजहां अंसारी, राजू अंसारी, सिमोन मालतो, इस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव अंकित केजरीवाल सहित दर्जनों पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version