आंखों की ठंडक नमाज, पांच वक्त पढ़ें : मेराज रब्बानी

जलसा में देश व विदेश के वक्ताओं ने दिया शांति संदेश

By ABDHESH SINGH | April 21, 2025 8:24 PM
an image

बोरियो. मदरसा नूरुल होदा के मैदान में कुल्लिया फातिमातुज जहरा लिल बनात की ओर से जलसा का शुभारंभ रविवार देर शाम को हुआ. जलसा कमेटी के सचिव रिजवान अंसारी, अध्यक्ष मौलवी इम्तियाज इस्लाही, कोषाध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि जलसा में देश व विदेश के वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को दीन और इस्लाम की बातें बताकर उसपर अमल करने का संदेश दिया. मुख्य वक्ता सऊदी अरब से मेराज रब्बानी, मुंबई से सनाउल्लाह मदनी व मौलाना मुस्तफा अजमल मदनी धार्मिक जलसा में पहुंचे जनसमूह को देर रात को कुरान व हदीश व दीन की राह पर हमेशा चलने की हिदायत दी. पांचों वक्त की नमाजे पढ़ने की बात कही. मेराज रब्बानी ने कहा कि कुछ लोग इस्लाम से भटक गये है. सीधी राह पर चलने की हिदायत दी. कहा कि आंखों की ठंडक नमाज है. इसलिए मुसलमानों के लिए पांच वक्त का नमाज पढ़ना फर्ज है. मौके पर जलसा कमेटी के सचिव रिजवान अंसारी, मौलाना इम्तियाज अहमद, सकील अहमद, कुर्बान अंसारी, मुख्तार अली, मो जहांगीर, जावेद अख्तर, अकबर अली, मंजूर आलम, अजीजुर्रहमान, मुजाहिद अंसारी, आलम अंसारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version