प्रतिनिधि, पतना कालाजार उन्मूलन को लेकर पतना के कालाजार व मलेरिया प्रभावित 18 गांवों में मंगलवार से आइआरएस छिड़काव अभियान की शुरुआत हुई. प्रखंड के मंडालो गांव में पतना एमओआइसी डॉ समशुल हक ने छिड़काव टीम को हरी झंडी दिखाकर प्रथम चक्र की शुरुआत करायी. केटीएस असिमुल हक ने बताया कि पतना के मंडालों, लखीपुर, डाहूजोर, धरमपुर, बिशनपुर, झूमरबाद, महकुब, खैरबनी, दिग्घी सहित सहित कुल 13 कालाजार प्रभावित व 5 मलेरिया प्रभावित गांवों में 23 अप्रैल तक आईआरएस छिड़काव किया जायेगा. कर्मी छिड़काव के साथ-साथ लोगों को बीमारियों के लक्षण, बचाव सहित अन्य विषय पर जागरूक भी करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें